• Thu. Feb 13th, 2025

नए साल के जश्न पर पुलिस मुस्तैद, हुडदंग पर होगी कार्रवाई

गोहाना 31 दिसंबर 2024 वर्ष 2025 लगने में मात्र कुछ घंटे बचे है। इससे पहले स्थानीय पुलिस ने शहर में आने वाले वाहनों की गहनता से चैकिंग की और होटलों और धर्मशालाओं की तलाशी ली जा रही है। इसको लेकर पुलिस ने 11 स्थानों पर नाके लगाए है और 80 से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 10 पुलिस राइडर की ड्यूटी लगाई गई है।

इसको लेकर गोहाना के डीसीपी रविंदर तोमर ने बताया कि नव वर्ष को लेकर कुछ लोग हुड़दंग करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करके शरारत करने से बाज नहीं आते। मगर इस बार पुलिस पुरी तरह से मुस्तैद है कि किसी भी असामाजिक तत्वों ने किसी तरह की शरारत की कोशिश भी की तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। साथ में डीसीपी ने सभी होटल संचालकों को भी हिदायत दी गई है कि वे अपने होटलों में 10 बजे के बाद अधिक भीड़ न होने दें और शराब न परोसे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *