Jhalawar 31 दिसंबर 2024 : राजस्थान दिवस पर झालावाड़ में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान मसहूर गायक कैलाश खैर ने देर रात तक अपने सुरों की धुनों पर महफ़िल को जमाएं रखा. उधर कार्यक्रम के आयोजन को लेकर पालिका व पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजामात किए गए. कार्यक्रम को लेकर युवाओं सहित सभी आयु वर्ग के लोगों में खासा उत्साह देखा गया
जिसके लिए भवानीमंडी के आसपास के क्षेत्र सुनेल,पिड़ावा, मिश्रोली,गंगधार सहित कई विभिन्न क्षेत्रों से श्रोतागण कैलाश खेर को देखने और सुनने पहुंचे. वहीं, दोनों कलाकारों ने अपने गीतों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.