• Fri. Dec 5th, 2025

भाई का जन्मदिन मनाने बड़े चाव से बस में आ रही थी बहन, रास्ते में मौ’त ने छीन लिया

फाजिल्का ,29 दिसंबर: बठिंडा बस हादसे में फाजिल्का के गांव जंडमाला मीरा सांगला के 12वीं कक्षा की छात्रा की भी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान रवनीत कौर के रूप में हुई है। उक्त छात्रा अपने भाई का जन्मदिन मनाने के लिए फाजिल्का आ रही थी और हादसे से आधा घंटा पहले उसकी अपने भाई से फोन पर बातचीत हुई थी। उक्त दुर्घटना की जानकारी जैसे ही परिवार में हुई तो शोक की लहर दौड़ गई। लड़की के घर में मातम छा गया। उक्त लड़की तलवंडी साबो के एक कॉलेज में पढ़ती थी जो छुट्टियों के दौरान घर आ रही थी लेकिन रास्ते में उसकी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसकी जान चली गई।

मृतक के ताया कुलविंदर सिंह व बलविंदर सिंह ने बताया कि लड़की की उम्र करीब 17 साल थी और वह 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। लड़की पढ़ने में भी बहुत होशियार थी, जो छुट्टियों में तलवंडी साबो से फाजिल्का आ रही थी। जब सरकारी बस उपलब्ध नहीं थी, तो उसने अपने दोस्तों को छोड़ दिया और एक निजी बस ले ली क्योंकि उसका चचेरा भाई बठिंडा में उसे लेने के लिए इंतजार कर रहा था। परिवार ने हादसे के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि अगर सरकार ने समय रहते पुल को लेकर कोई कदम उठाया होता तो यह हादसा नहीं होता और कीमती जानें नहीं जातीं। उन्होंने बताया कि लड़की के भाई का जन्मदिन था, जिसे मनाने के लिए वह घर आ रही थी और रास्ते में उसके साथ यह हादसा हो गया। परिवार ने हादसे की जांच की मांग की है।

लड़की की ताये की बेटी सिमरन ने बताया कि छुट्टियों में सभी भाई-बहनों को चंडीगढ़ में इकट्ठा होना था, उसकी सबसे छोटी बहन रवनीत कौर भी पहली बार चंडीगढ़ जाने वाली थी, लेकिन उसके साथ ऐसा हो गया। उसके भाई का जन्मदिन था जो उससे करीब 8 साल छोटा है और परिवार ने मन्नतें मांगकर लिया था, लेकिन जन्मदिन से पहले ही एक हादसे में बहन की मौत हो गई। शव घर पहुंचने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *