तरनतारन 26 दिसंबर 2024 : जिला तरनतारन के गांव संघर कोट से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गांव की पंचायत, संगत और समूह कमेटियों द्वारा कई प्रस्ताव पाए किए गए है। इन प्रस्तावों के अनुसार, गांव में जो मसीह भाईचारे के लोग है उनके घर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप नहीं ले जाए जा सकते और ना ही ग्रंथी सिंह उनके घर जाकर कोई अरदास बेनती करेगा।
इसके अलावा यह भी कहा गया कि अगर ईसाई समुदाय के किसी व्यक्ति के घर पर मृत्यु हो जाती है, तो वे शमशान में संस्कार कर सकते हैं, लेकिन शव को दफना नहीं सकते। वहीं कहा गया है कि मसीह समुदाय के लोग गांव में किसी के घर के बाहर उस परिवार की सहमति के बिना विज्ञापन नहीं लगा सकते, लेकिन वे अपने घरों के सामने लगा सकते हैं और कहा कि मसीह समुदाय गांव में कोई शोभा यात्रा नहीं निकाल सकता।