• Fri. Dec 5th, 2025

30 दिसंबर को पंजाब में मुश्किल भरा दिन, घर से निकलने से बचें

पंजाब 26 दिसंबर 2024   शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर  लगातार धरना दे रहे हैं। इसी कड़ी के तहत किसान संगठनों ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान किया है। अगर आपका भी 30 दिसंबर को यात्रा का प्रोग्राम है तो आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ‘पंजाब बंद’ को लेकर आज खनौरी बॉर्डर पर किसानों की अहम बैठक हुई।

इस बीच किसानों ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सोमवार यानी कि 30 दिसंबर को सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हमें कर्मचारी यूनियनों का भी समर्थन मिला है। हर गांव में पंजाब बंद को लेकर अनाउंसमेंट की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें हर संगठन से समर्थन मिल रहा है और हमने 30 दिसंबर को सुबह 7 से शाम 4 बजे तक बंद का आह्वान किया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि कल किसान गांवों में जाकर लोगों को पंजाब बंद के बारे में अपील करेंगे। 

पंधेर ने कहा कि पूरे पंजाब में रेल और सड़क यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। हमें नहीं लगता कि 3 करोड़ पंजाबियों को कहीं बंद करने की जरूरत पड़ेगी। उनकी भावनाएं मोर्चे से जुड़ गई है और इसके लिए वे खुद को बंद करंगे। उन्होंने कहा कि यह बंद मोदी सरकार को किसानों की मांगें मानने के लिए मजबूर कर देगा।  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है और सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *