पंजाब 26 दिसंबर 2024 :पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सिंगर और कलाकार निशाने पर है और उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है। इसी बीच अब एक और मशहूर गीतकार हरमनजीत सिंह ख्याला को जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार उनसे 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। इस मामले में गीतकार हरमनजीत सिंह ख्याला ने पुलिस को शिकायत दी और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक स्कूल टीचर को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें गीतकार हरमनजीत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनसे 5 लाख की फिरौती की मांग की गई है और इसे न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक टीचर को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें कि हरमनजीत सिंह के लिखे गाने कई फिल्मों में लिए गए हैं। उनके द्वारा लिखे गए कई गीत दिलजीत दोसांझ ने गाए हैं। वह मानसा के एक गांव में अध्यापक हैं। लॉन्ग लाची उनके द्वारा लिखे गई कई प्रसिद्ध गानों में से एक है।
