• Fri. Dec 5th, 2025

कृष्ण लाल मिड्ढा ने भूपेंद्र हुड्डा पर किया तीखा कटाक्ष

रोहतक 25 दिसंबर 2024 देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी के जन्मदिन को लेकर भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मना रही है। आज कृष्ण लाल मिड्ढा भाजपा के कार्यक्रम में रोहतक पहुंचे थे। इस दौरान कृष्ण लाल मिड्ढा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कौवे के श्राप से कभी गाय नहीं मरती। साथ ही उन्होंने कांग्रेस को बीमार बताते हुए झाड़ फूंक से इलाज करने की सलाह दी है। 

कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि कांग्रेस अमित शाह वाले बयान को लेकर बेवजह मामले को तूल दे रही है जबकि उनके बयान को तरोड मरोड़ कर पेश किया गया है और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफत सबसे ज्यादा कांग्रेस ने की थी।

वहीं उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत में अवैध रूप से रह रहे लोगों की वजह से आतंकवादी गतिविधियां पनप रही हैं। ऐसे में हरियाणा में भी अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी व रोहिंग्या को निकाल बाहर करना चाहिए। उन्होंने हरियाणा सरकार के पहले शीतकालीन सत्र को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। मिड्ढा ने कहा कि हरियाणा सरकार के बजट के बाद संभव है शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *