• Thu. Dec 26th, 2024

New Year पर पहाड़ों में पियक्कड़ों के लिए खुशखबरी

पंजाब 25 दिसंबर 2024  पंजाब से हिमाचल जाकर नया साल मनाने वाले पियक्कड़ों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, शराब पीने वालों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी। जी हां,  हिमचला प्रदेश की सुखविंदर सुखू सरकार ने उक्त आदेश जारी किए है़, जिसके बाद सीएम का यह बयान अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने शिमला में विंटर कार्निवल के आगाज के दौरान मीडिया से बातचीत में यह बयान दिया। 
उन्होंने कहा कि कोई टूरिस्ट परिवार के साथ आए और शराब में झूमता दिखे तो पुलिस उसे हवालात की बजाए होटल छोड़ कर आए । सरकार ने फैसला किया है कि 5 जनवरी तक होटल ढाबे-रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रख सकते है, जिससे किसी टूरिस्ट को कभी भी हिमाचल आना हो, उन्हें हर समय सुविधा मिल सके। साथ ही हिमाचल के युवाओं से अनुरोध किया गया है कि पर्यटकों के साथ प्यार से रहे क्योंकि वो हमारे मेहमान है और उन्हें सम्मान मिलना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *