तरनतारन 24 दिसंबर 2024 : सेहत विभाग में नौकरी करने के बाद रिटायर हुए बुजुर्ग दंपत्ति से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस को दिए बयानों में वीर सिंह पुत्र बघेल सिंह निवासी रुड़ीवाला ने बताया कि वह और उसकी पत्नी दोनों स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हैं। इस समय वह सरकार से मिलने वाली पेंशन लेकर अपना गुजारा कर रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि इस समय उसका एक बेटा विदेश में रहता है और एक स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करता है। गत 18 दिसंबर को उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम लखबीर सिंह लंडा बताते हुए उससे 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी है।
इस संबंध में थाना चोहला साहिब के सब इंस्पेक्टर जस्सा सिंह ने बताया कि इस मामले में लखबीर सिंह उर्फ लंडा पुत्र निरंजन सिंह निवासी हरिके के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
