कैथल 23 दिसंबर 2024 : कैथल के सीवन पंचायत समिति चुनावों में सोमवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा। इस राजनीतिक घटनाक्रम का फायदा उठाते हुए भाजपा ने बलविंद्र कौर को सर्वसम्मति से चेयरपर्सन की कुर्सी पर बैठा दिया। नगर परिषद के कुल 16 सदस्यों में से 12 भाजपा के पक्ष में थे, जिससे यह जीत भाजपा के लिए आसान हो गई।
गौरतलब है कि पंचायत समिति सीवन की चेयरपर्सन मनजीत कौर के खिलाफ पंचायत समिति के सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव दिया था। जिसके लिए आज वोटिंग हुई थी। इसमें मनजीत कौर को चेयरपर्सन के पद से हटा दिया गया था। सदस्यों उनके ऊपर विकास कार्य न करवाने के आरोप लगाए थे। चेयरपर्सन को पद से हटाने के बाद से वाइस चेयरमैन लाभ सिंह कसौर इस पद को संभाल रहे थे।
12 नवंबर को गई थी चेयरपर्सन की कुर्सी
बता दें कि 12 नवंबर को खंड कार्यालय सीवन में अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल कारवा की अगुवाई में बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में पंचायत समिति के 16 सदस्यों में से 13 सदस्य मौके पर पहुंचे और अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया में भाग लिया। इसमें से 12 सदस्यों ने पूर्व चेयरपर्सन मनजीत कौर के खिलाफ मतदान किया। इस वोटिंग के आधार पर अविश्वास प्रस्ताव को पारित कर दिया गया और मनजीत कौर को चेयरपर्सन के पद से हटा दिया गया था।