पानीपत 23 दिसंबर 2024 आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने पानीपत में सेक्टर-25 स्थित सुरेंद्र अहलावत के कार्यालय पहुंचे। इससे पूर्व कांग्रेस नेता जितेंद्र जुनेजा, सर्वजातीय जन पंचायत के नेता यशपाल पंवार, शमशेर भल्ला, ललित गर्ग, भीम सिंह रोड, प्रेम सैनी, बलवान शर्मा, राजेंद्र वर्मा और कुलदीप राणा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। इस मौके आम आदमी पार्टी के नेता सुरेंद्र अहलावत, सुखबीर मालिक, कृष्ण अग्रवाल, अजय सिंगला, नरेंद्र जेसिया और राजकुमार मुंडे समेत कई नेता मौजूद रहे।
निकाय चुनाव अपने दम पर पूरी मजबूती से लड़ेगी आपः डॉ. सुशील गुप्ता
मीडिया से रूबरू होते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आप निकाय चुनाव अपने दम पर पूरी मजबूती से लड़ेगी और इसके लिए पार्टी ने अभी से कमर कस ली है। निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी नगर निगमों में भाजपा के कुशासन और अव्यवस्था को मुद्दा बनाकर जनता को भाजपा के खिलाफ एक सशक्त विकल्प देने का कार्य करेगी। पानीपत नगर निगम के लिए वरिष्ठ आम आदमी पार्टी नेता सुरेंद्र अहलावत को जिम्मेवारी देते हुए आग्रह किया कि अति शीघ्र वरिष्ठ स्थानीय नेताओं से विचार विमर्श करके निगम चुनाव के लिए मजबूत और लोकप्रिय उम्मीदवारों के चयन का काम शुरू किया जाए।
आम आदमी पार्टी संघर्ष करने वाली पार्टी है: प्रदेशाध्यक्ष
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी संघर्ष करने वाली पार्टी है। आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है, परंतु बीजेपी जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करती है। पूरे देश ने देखा कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर का अपमान किया। बाबा साहेब ने सबको बराबरी का अधिकार दिया। यदि ऐसे व्यक्ति का अपमान देश की संसद में हो तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने बाबा साहेब के खिलाफ गलत बयान के विरोध में सड़क पर उतरना तय कर रखा था लेकिन हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के स्वर्गवास के कारण विरोध प्रदर्शन स्थगित करना पड़ा। लेकिन आम आदमी पार्टी की ये लड़ाई जारी रहेगी। आम आदमी पार्टी बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर और शहीद ए आजम भगत सिंह को अपना आदर्श मानती है और उन्हीं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने किसान नेता डल्लेवाल पर कही ये बात
प्रदेश अध्यक्ष ने आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा है कि या तो एमएसपी की गारंटी का कानून बनेगा नहीं मैं अपने प्राण त्याग दूंगा, जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई। लेकिन अंधी बहरी बीजेपी सरकार अपना वादा करके और 750 किसानों की शहादत भुल चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने का वादा करके किसान आंदोलन को खत्म कराया था। लेकिन कई साल बीत गए प्रधानमंत्री ने आज तक संसद में एक भी शब्द एमएसपी की गारंटी के कानून पर नहीं बोला। किसान उसी वादे को याद दिलाने के लिए दिल्ली जाना चाहते हैं।
वरिष्ठ नेता सुरेंद्र अहलावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत जिला की नंबर एक पार्टी बनाने का कार्य किया जायेगा। भाजपा की जनविरोधी नीतियों का हर स्तर पर डट कर विरोध किया जायेगा। भाजपा को यह नहीं भूलना चाहिए कि गत चुनावों में भाजपा को कांग्रेस की गफलत जीत मिली है न कि जनता की बदौलत। पानीपत निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी मजबूती चुनाव लड़कर अप्रत्याशित परिणाम देने का कार्य करेगी।