• Mon. Dec 23rd, 2024

पंजाब पावरकॉम का नया फैसला, बिजली मीटर को लेकर बड़ी खबर

चंडीगढ़ 23 दिसंबर 2024  एडवोकेट परविंदर सिंह चौहान हरियाणा के एडवोकेट जनरल नियुक्त किए गए हैं। इसको लेकर हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किए हैं। बता दें बलदेव राज महाजन के एडवोकेट जरनल के रूप में दस साल पूर्ण होने पर नई नियुक्ति हुई। फिलहाल वो हरियाणा के सीनियर एडीशनल एडवोकेट जनरल के पद पर कार्यरत हैं।

बता दें कि पिछले 10 सालों से सीनियर एडवोकेट बलदेव राज महाजन हरियाणा के एडवोकेट जनरल के पद पर कार्यरत थे। इसके बाद भाजपा की ओर से विधान सभा चुनाव जीतने के बाद बलदेव राज महाजन ने खुद ही कह दिया था कि अब वे इस पद पर नहीं रहना चाहते है, इसलिए इस पद पर किसी युवा को मौका दिया जाना चाहिए। इसके बाद से ही तय हो गया था कि यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी किसी अन्य को मिलेगी।

इस पद की दौड़ में कई बड़े नाम शामिल थे, लेकिन आज आखिरकार हरियाणा सरकार ने एडवोकेट परविंदर सिंह चौहान को इस पद पर नियुक्त किया गया, जिसकी हरियाणा सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है। जल्द ही एडवोकेट परविंदर सिंह चौहा हरियाणा के एडवोकेट जनरल के पद का कार्यभार संभाल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *