इंद्री, 22 दिसंबर, 2024 : प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। करनाल यमुनानगर स्टेट हाइवे इंद्री के गांव खानपुर के पास ट्राले में पेंचर लगा रहे दो ड्राइवरों को पीछे से आ रहे बजरी से भरे ट्रक ने दोनों ड्राइवरों को कुचला दिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।