• Sun. Dec 22nd, 2024

गरीबों से छिन गया उनका आशियाना, हालात देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक

माछीवाड़ा साहिब, 22 दिसंबर, 2024: आधी रात को सरहिंद नहर के किनारे गांव गढ़ी तरखाना में झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों की 12 से अधिक झुग्गियों में आग लग गई, जिसमें उनके सारे कपड़े, नकदी, राशन के अलावा 7 पशु भी गंभीर रूप से झुलसने से मर गए। इस आग से झुग्गियों के पास खोखे में बनी 2 दुकानें भी राख हो गईं। झुग्गी में रहने वाले सोनू ने बताया कि रात करीब 12 बजे वह अपने परिवार के साथ सो रहा था और उसकी झुग्गी की छत से आग लगनी शुरू हो गई और जब उसे आग का अहसास हुआ तो उसने परिवार को बाहर निकाला और चिल्लाना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में आग ने वहां बनी 12 से ज्यादा झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया और उनकी आंखों के सामने ही सबकुछ राख में तब्दील हो गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *