• Sun. Dec 22nd, 2024

पंजाब में फिर धमाका, दहशत में लोग, भारी पुलिस तैनात

गुरदासपुर 21 दिसंबर 2024 पंजाब के पुलिस थानों में हो रहे हमलों का सिलसिला लगातार जारी है।  गत देर रात करीब 10 बजे पुलिस थाने नजदीक धमाका होने की खबर सामने आई है।  पिछले 2 दिन पहले ही कलानोर के बख्शीवाल इलाके स्थित पुलिस चौंकी पर ग्रनेड हमला होने की घटना आई थी। वहीं  घटना से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। 

जानकारी के अनुसार यह चौंकी गुरदासपुर के सरहदी कसबा कलानौर की पुलिस चौंकी वडाला बागर की बताई जा रही है। इस मामले में SSP गुरदासपुर हरीश दायमा ने कहा कि सिर्फ शीशे का दरवाजा टूटा था, जिसकी आवाज आई थी बाकि मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि उक्त चौंकी कुछ समय से बंद पड़ी थी, जिस कारण यहां किसी तरह के जानी नुक्सान से बचाव रहा है। पर अलग-अलग टीमें जांच में जुटी दिखाई दे रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *