चंडीगढ़ 20 दिसंबर 2024 : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन हो गया। उनका निधन गुरुग्राम में घर में हुआ। बताया जा रहा है कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने गुरुग्राम स्थित निवास पर अंतिम सांस ली। ओमप्रकाश चौटाला को आज यानी शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे मेदांता अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की है।
हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अचानक मीडिया के सामने आए थे। उन्होंने स्वयं को पूरी तरह स्वस्थ बताते हुए कहा कि वह आगे 115 साल तक जीवन व्यतीत करने वाले हैं। इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला चंडीगढ़ में जब आराम करने आते हैं तो वे सेक्टर नौ स्थित अभय सिंह चौटाला के आवास पर रहते थे। सिरसा में अपने फार्म हाउस पर तथा गुरुग्राम में अपने निजी आवास पर आराम करते थे।
हरियाणा के सबसे बुजुर्ग नेता थे चौटाला
चौटाला ने चुनाव से पहले इलेक्ट्रानिक मीडिया कर्मियों के सामने हर सवाल का पूरी जिम्मेदारी के साथ जवाब दिया था। चौटाला हरियाणा के सबसे बुजुर्ग नेता थे। उनसे जब पूछा गया था कि सरकार के कामकाज के बारे में आपकी राय क्या है तो उन्होंने मीडिया वालों से सवाल किया कि केंद्र सरकार के बारे में बताऊं या फिर हरियाणा सरकार के कामकाज पर अपनी राय दूं। उन्होंने कहा था कि वे जहां भी रहते हैं, पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हैं और उनका हौसला बढ़ाते हैं। ओमप्रकाश चौटाला ने कुछ सवालों का जवाब थोड़ा रुककर दिया, लेकिन हर सवाल का जवाब उनके पास था।