• Sun. Dec 22nd, 2024

चलती ट्रेन से उतर रहा युवक, पुलिस ने पकड़ा तो उड़े होश

लुधियाना 20 दिसंबर 2024: जीआरपी के सीआईए स्टॉफ की टीम ने चैकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ कर उसके कब्जे से लाखों रुपए की भारतीय व विदेशी करंसी बरामद की है । पुलिस ने युवक को पकड़ कर कार्रवाई के लिए इंकम टैक्स के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक को उस समय पकड़ा जब वह चलती ट्रेन से उतर कर निकलने की फिराक में था। सीआईए के इंचार्ज इंस्पेक्टर जीवन सिंह ने बताया कि उनकी टीम लुधियाना रेलवे स्टेशन के आऊटर गुरुद्वारा दुख निवारण के पास चैकिंग कर रहे थे तो नई दिल्ली से अमृतसर की तरफ जाने वाली ट्रेन नंबर 12497 शान-ए-पंजाब आ रही थी । ट्रेन की स्पीड कम होने के कारण एक युवक भारी बैग लेकर नीचे उतर कर बाहर निकलने की फिराक में था तो शक होने पर टीम ने उसे पकड़ लिया ।

युवक के बैग की  जब तलाशी ली गई तो उसमें से भारतीय करंसी समेत, थाईलैंड, जापान, दुबई, कतर, मलेशिया व चाईना की लाखों रुपए कंरसी बरामद की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान पानीपत के मोहल्ला राम नगर तहसील कैंप पानीपत के रहने वाले धर्मपाल पुत्र आशुराम बतरा के रूप में हुई। आरोपी से पुलिस ने बताया कि उसने उक्त राशि लुधियाना के किसी व्यक्ति को देनी थी। इस बात को लेकर जांच की जा रही है कि युवक ने करंसी व्यक्ति को किस मकसद से देनी थी। जबकि राशि को लेकर इंकम टैक्स विभाग की तरफ से भी जांच शुरू की गई है। पुलिस ने आरोपी से थाईलैंड के 200 -200 के 1000 नोट, चाईना के 100 -100 के 100 नोट , मलेशिया के 50-50 के 164 नोट, 100-100 के 68 नोट, 50-50 के 20 नोट कुल करंसी 16000 हजार, जापान के 20 नोट 10 हजार के, दुबई के 500-500 के 67 नोट, कतर के 56, भारतीय करंसी के 1 लाख 28 हजार रुपए बरामद किए गए है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *