पंजाब 20 दिसंबर 2024 : क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला जाने का प्लान टल सकता है। कालका-शिमला के बीच चलने वाली सभी टुआए ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 तक पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक ज्यादातर ट्रेनें फुल हैं। ऐसे में जश्न मनाने के लिए शिमला जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का सहारा लेना पड़ सकता है।
हालांकि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने 1 महीने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन शुक्रवार से शुरू होगी और हर सुबह कालका से चलेगी। अधिकारियों का कहना है कि अगर यात्रियों की संख्या इसी तरह बढ़ती रही तो स्पेशल ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।
आज से स्पेशल ट्रेन
कालका-शिमला रूट पर चलने वाली ट्रेनों में भीड़ अधिक होने के कारण रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार से कालका-शिमला के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन एक माह तक कालका-शिमला के बीच चलेगी। जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 052443 रोजाना सुबह 8.50 बजे कालका से रवाना होगी और दोपहर 1.20 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 052444 शिमला से शाम 4.50 बजे चलेगी और रात 9.45 बजे कालका पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर और अनारक्षित कोच लगाए जाएंगे।