• Mon. Dec 23rd, 2024

पंजाब में बारिश की बड़ी अपडेट, अगले 3-4 दिन का मौसम हाल

जालंधर (भारत बानी ब्यूरो ) -: पंजाब मेें बारिश को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, ठंड के इस मौसम में बारिश ने अभी तक दस्तक नहीं दी है, लेकिन अगले सप्ताह बादल छाने की संभावना है, साथ ही बारिश होने के आसार है। इसके चलते सुर्य के दर्शन दुलर्भ हो जाएंगे और ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग ने यैलो अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक अगले 3-4 दिन धुंध का खासा असर देखने को मिलेगा। खासतौर पर खुले मैदानी इलाकों व हाईवे पर इसका प्रभाव अधिक रहेगा जबकि शहरी एरिया में भी धुंध अपना असर दिखाती नजर आएगी। इससे जनजीवन प्रभावित होने के आसार हैं, जबकि परिवहन सेवाओं पर इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है।

ठंड लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते आने वाले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 15 डिग्री से नीचे जाने के आसार बने हुए हैं। पहाड़ों में होने वाली बर्फबारी के कारण पंजाब में ठंड का जोर देखने को मिल रहा है। पिछले तीन दिनों में पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है। वीरवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और रात को 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के चंडीगढ़ केन्द्र द्वारा जारी किए गए यैलो अलर्ट के मुताबिक 23 दिसंबर तक शीत लहर रहेगा और धुंध का प्रभाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में धुंध का प्रकोप जारी रहेगा। सुबह तड़कसार आऊटर हाईवे पर धुंध के कारण विजिबिल्टी 300 मीटर से भी कम हो चुकी है, जिसके चलते लंबी दूरी पर जाने वाले लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में अधिक समय लग रहा है।

कोहरा पड़ने के दौरान मास्क पहनने से होगा बचाव
शहर के अंदरूनी इलाकों के मुकाबले हाइवे पर शीत लहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। हवा में नमी बढ़ने के कारण चेहरे को ढंक कर दो-पहिया वाहन चलाना चाहिए। पिछले दिनों ए.क्यू.आई. घातक स्तर तक पहुंच चुका था जिसके चलते स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा मास्क पहनने की सलाह दी गई थी। शीत लहर के बीच सांस लेते वक्त कोहरा नाक व मुंह के जरिए शरीर में प्रवेश कर रहा है, जोकि घातक साबित हो सकता है। ऐसे हालातों में नमी से बचना चाहिए अन्यथा स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना बढ़ जाएगी।


बाजारों में बढ़ी रौनक: गर्म कपड़ों की खरीदारी में आई तेजी
वहीं, सर्दी का जोर होने के कारण गर्म कपड़ों की खरीददारी में तेजी आई है, जिसके चलते बाजारों में रौनक बढ़ी हुई देखने को मिली। गत दिनों के मुकाबले आज बाजार में चहल-पहल रही और दुकानदारों के चेहरों पर खुशी की लहर देखने को मिली। पिछले सप्ताह बाजारों में रश बेहद कम रहा था, जिसके चलते दुकानदारों को नामौशी का सामना करना पड़ रहा था। देखने में आया कि गर्म कपड़ों की खरीदारी को लेकर लोग खासा उत्साह दिखा रहे है। इसी तरह यदि एक सप्ताह ठंड का जोर रहा तो खरीदारी में तेजी देखने को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *