चंडीगढ़ 20 दिसंबर 2024 : सैक्टर-25 स्थित रैली ग्राऊंड में गायक ए.पी. ढिल्लो के लाइव शो को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। करीब 2500 पुलिस जवानों की ड्यूटी शो में लगाई जा रही है। रिजर्व फोर्स से लेकर हर यूनिट से जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। ट्रैफिक पुलिस ने लाइव शो तक पहुंचने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने कई सड़कें बंद की हैं, तो कई पर ट्रैफिक डायवर्ट किया है। तीन-तीन किलोमीटर दूर वाहनों की पार्किंग बनाई गई है। फैदा और गौशाला की तरफ से आने वाले दर्शक सैक्टर- 43 दशहर ग्राऊंड, मोहाली व मुल्लांपुर की तरफ से आने वाले लोग सैक्टर-39 ग्रेन मार्कीट और ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट, नयागांव, कांसल जीरकपुर की तरफ से आने वाले सैक्टर-17 मल्टी लेवल पार्किंग में वाहन खड़ा कर सकते हैं।
लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने सैक्टर-25 रैली ग्राऊंड में गायक ए.पी. ढिल्लो कंसर्ट को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसके अनुसार शाम चार बजे से यातायात प्रभावित होने की संभावना है। सैक्टर-25 रैली ग्राऊंड के पास की सड़कों और सैक्टर-25/38 डिवाइडिंग रोड और सैक्टर-14/25 डिवाइडिंग रोड से कच्चा रास्ता, धनास मोड़ तक जाने से बचें। सैक्टर-14/15/24/25 चौक, सैक्टर-24/25-37/38, डम्पिंग ग्राऊंड के पास डड्डू माजरा लाइट प्वाइंट और सैक्टर-23/24-15/16 यात्री निवास चौक पर यातायात का भारी प्रवाह देखा जा सकता है। आम जनता को सलाह दी जाती है कि शाम चार बजे के बाद इन चौकों की ओर यात्रा करने से बचें।
ऑफिस और घर तक कैसे आएंगे लोग
गायक ए.पी. ढिल्लो के शो में आने को लेकर चार बजे सड़कें बंद कर दी जाएंगी। सैक्टर-25 में कोचिंग सैंटर में पढ़ने वाले छात्र और ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी वाहन कैसे लेकर पहुंचेंगे। सैक्टर-25 कालोनी में रहने वाले लोग अपने वाहन लेकर कैसे घर तक पहुंच सकेंगे। यह सवाल भी उठ रहे हैं।
पार्किंग की सुविधा यहां
सैक्टर-25 में पार्किंग की सुविधा यहां सैक्टर-25 रैली ग्राउंड के आसपास दर्शकों के लिए वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं होगी। वाहन चालक सैक्टर-17 मल्टीलेवल पार्किंग, सैक्टर-17 दशहरा ग्राऊंड, सैक्टर-43 व 39 मंडी ग्राऊंड में वाहन पार्क कर सकेंगे। पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर लोगों को सैक्टर-25 रैली ग्राऊंड तक पहुंचाने के लिए शटल सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद शटल बस सर्विस वापिस पार्किंग स्थल तक लोगों को छोड़ेगी। जियो-टैग किए गए पार्किंग स्थान आयोजकों द्वारा साझा किए जाएंगे। ओला उबर टैक्सी की सवारी का लाभ उठाने वाले दर्शकों को निर्दिष्ट पार्किंग स्थल पर जाना होगा और शटल सेवा का लाभ उठाना होगा। किसी भी हालत में सड़कों पर उतरने की इजाजत नहीं होगी। अनाधिकृत स्थानों पर वाहन पार्क न करें, अन्यथा वाहन जब्त कर लिए जाएंगे।