करनाल 19 दिसंबर 2024 : शहर में भगवाडिया गैस एजेंसी के नजदीक पुरानी रंजिश के चलते देर रात कार सवार हमलावरों ने युवक पर हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है। बता दें पीड़ित युवक जेल से बाहर आया था। इस हमले की सूचना मिलने पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुरानी रंजिश के चलते हुई वारदात
घटना की जानकारी देते हुए राहुल पंडित नाम के युवक ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ गाड़ी में जा रहा था, तभी कार सवार हमलावरों ने उसकी गाड़ी के आगे गाड़ी लगा दी, तभी वह निकल उनकी तरफ भागा, तभी कार में सवार हमलावर उसके पीछे भागे और उन्होंने गोली चला दी। पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इस केस में वह जेल से बाहर आया था। देर रात घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सोनू नरवाल भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जल्द ही हमलावरों को किया जाएगा गिरफ्तारः डीएसपी
डीएसपी सोनू नरवाल ने कहा कि सूचना मिली थी भगवाडिया गैस एजेंसी के नजदीक गोली चली है जिसके बाद वह यहां मौके पर पहुंचे है, यहां पर जिंदा राउंड भी मिला है। उन्होंने कहा कि 2 गाड़ियों में सवार 8 से 10 युवक सवार होकर आए और उन्होंने गोली चलाई और उनकी गाड़ी को भी तोड़ दिया है। पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए सीआईए की टीम लगा दी है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।