लुधियाना 19 दिसंबर 2024 : विदेश जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि विदेश भेजने के नाम पर आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लुधियाना से सामने आया हैं। जानकारी के मुताबिक, थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने दुबई भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए थानेदार चरण सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता त्रिलोक सिंह जंजुआ पुत्र हरदेव सिंह वासी गांव भटिया बेट ने शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने संदीप कुमार पुत्र अजीत राम वासी गांव सैला होशियारपुर के साथ दुबई जाने और वहां पर काम दिलाने के लिए 85000 दिए थे। परंतु उक्त व्यक्ति ने ना तो उसके पैसे वापस किया और न ही उसे दुबई में भेजा गया, जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने मामले की जांच की गई। पुलिस ने जांच करने के बाद आरोपी संदीप कुमार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।