• Sun. Dec 22nd, 2024

पंजाब में ठंड बढ़ी, 18 जिलों के लिए चेतावनी!

पंजाब 19 दिसंबर 2024 : पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने राज्य के 18 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 11 जिलों में 5 डिग्री से भी नीचे तापमान आ चुका है, जिस कारण घर से निकलने से पहले ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनकर निकलने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर बर्फबारी व हवाओं के तेजी से मौसमी गतिविधियों में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी के चलते आने वाले दिनों में ठंड का जोर रहेगा। विभाग अनुसार जिन जिलों में उक्त चेतावनी जारी हुई है उसमें जिला पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फरीदकोट और रुपनगर शामिल है। इन जिलों में तापमान 5 डिग्री से कम का अनुमान लगाया जा रहा है। विभाग के अनुसार 24 दिसंबर तक राज्य में शीतल लहर का अलर्ट है। 

आलम यह है कि भारी ठंड से जन-जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो रहा है और सुबह के समय हाइवे पर पड़ने वाली धुंध से यातायात प्रभावित होने लगा है।मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दोपहर की यह राहत आने वाले दिनों में खत्म होती नजर आएगी और सूर्य की आंखमिचौली का क्रम देखने को मिलेगा। अगले सप्ताह में धुंध का कहर तेजी से पैर पसारता हुआ नजर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *