• Sun. Dec 22nd, 2024

प्रियंका गांधी के फिलीस्तीन बैग पर अनिल विज का बयान

अंबाला 18 दिसंबर 2024 हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधा और उनकी तुलना मॉडल से करते हुए कहा कि जिस प्रकार मॉडल को कोई भी चीज पकड़ा देते है उसे प्रकार प्रियंका गांधी का ये हाल है। इसके अलावा विज ने सुरजेवाला पर हमला करते कहा कि सुरजेवाला अंधभक्त होकर एक परिवार की गुलामी आकर रहे है। इस दौरान किसानों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। 

प्रियंका गांधी पर विज का हमला

इसके अलावा कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी संसद में फिलीस्तीन के समर्थन वाला बैग लेकर पहुंची थी। इसको लेकर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई नई बात नहीं है अक्सर जो मॉडलिंग करते है उनके हाथ में कुछ न कुछ पकड़ा दिया जाता है। बता दें प्रियंका गांधी ने जो फिलीस्तीन के समर्थन वाला बैग पकड़ा था, उस पर लिखा था कि फिलिस्तीन आजाद होगा। 

सुरजेवाला के बयाना पर विज का पलटवार 

सुरजेवाला कह रहे है कि पिछले 10 साल में हमने देखा कि एक व्यक्ति की पूजा और अंधभक्ति से किस प्रकार संस्थाएं मरती रही। इस पर पलटवार करते हुए मंत्री विज ने कहा कि सुरजेवाला और कांग्रेस पिछले 70 साल से एक ही परिवार की गुलाम बनी हुई है। पीएम मोदी ने काम कर के दिखाया है और काम की पूजा होना चाहिए, विज ने कहा कि सुरजेवाला अंधभक्त होकर एक परिवार की गुलामी आकर रहे हो। 

वन नेशन वन इलेक्शन पर विज की प्रतिक्रिया

मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कहा कि ये सरकार का बहुत बेहतरीन निर्णय है। बार-बार कोड ऑफ कंडक्ट लगने की वजह से कामों की रफ्तार रुक जाती है। वहीं, इसे लेकर कांग्रेस ने कहा कि सरकार के पास दो तिहाई बहुमत नहीं है। इस पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि अब ये प्रॉपर्टी हाउस की है, पास हाउस ने करना है कोई इंडिविजुअल इसको लेकर कुछ नहीं कह सकता। 

रेल रोको आंदोलन पर बोले विज

सुप्रीम कोर्ट में आज शंभू बॉर्डर को लेकर सुनवाई है, दूसरी तरफ किसान पंजाब में रेल रोक रहे है। इस पर जवाब देते हुए विज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इसपर गौर कर रहा है देखते है इसपर क्या फैसला होता है।
 
कांग्रेस में कलह के सवाल पर दी प्रतिक्रिया

हरियाणा कांग्रेस में कलह पर भी अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी। दरअसल, कांग्रेस में अब बढ़ती कलह को लेकर अब वीरेंद्र सिंह ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग उठा दिया जिस पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि कांग्रेस का ये खेल चलता रहता है और ये छोटी मोटी एंटरटेनमेंट होती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *