खरड़ 18 दिसंबर 2024 : खानूरी बॉर्डर पर मरण व्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के हक में आज भारतीय किसान यूनियन सिधूपुर और भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल ने खरड़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेने रोक धरना प्रदर्शन किया।
यह विरोध प्रदर्शन दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगा। इस मौके पर बोलते हुए किसान नेता दविंदर सिंह देह कलां और रविंदर सिंह देह कलां ने कहा है कि डल्लेवाल द्वारा किसानों के पक्ष में शुरू किए गए आमरण अनशन को केंद्र सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया है।
शायद केंद्र सरकार डल्लेवाल की मौत का इंतजार कर रही थी। उन्होंने कहा है कि जब तक केंद्र सरकार किसानों की मांगें नहीं मान लेती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान किसान रेलवे ट्रैक पर बैठकर वाहेगुरु का जाप कर रहे हैं और डल्लेवाल के ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।