पंजाब 18 दिसंबर 2024 : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा कॉलेजों में चल रहे कोर्सों की पहले नेट पर अपलोड की गई पहली डेटशीट से सभी वार्षिक और सैमेस्टर (थ्यौरी) परीक्षाएं जो 20 दिसंबर और 21 दिसंबर को होंगी, स्थगित कर दी गई हैं। डॉ. शालिनी बहल, प्रोफैसर प्रभारी (परीक्षाएं) ने बताया कि 20 दिसंबर को आयोजित सभी वार्षिक और सेमेस्टर (थ्योरी) परीक्षाएं अब 30 दिसंबर को आयोजित की जाएंगी और 21 दिसम्बर को आयोजित सभी वार्षिक और सैमेस्टर (थ्यौरी) परीक्षाएं अब 11 जनवरी 2025 को पूर्व निर्धारित समय एवं केन्द्रों के अनुसार होगी। उन्होंने कहा कि यह जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगी।