• Sun. Dec 22nd, 2024

लुधियाना: बूट कारोबारी पर फायरिंग, गैंगस्टर गिरफ्तार, किए बड़े खुलासे

लुधियाना 18 दिसंबर 2024 :  लुधियाना में 8 नवंबर को सी.एम.सी. चौक पर बूट कारोबारी गुरविंदर प्रिंकल पर गोलियां चलाई थीं, के मामले में पुलिस के हाथ सफलता लगी है।  वारदात को अंजाम देने वाले गैंगस्टर नानू सहित 4 आरोपियों को जिला पुलिस सहित थाना डिवीज नंबर 3 की पुलिस ने काबू कर लिया है परंतु वारदात में संलिप्त 5वां आरोपी जटट अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। जानकारी के अनुसार फायरिंग करने वाले आरोपी ए कैटेगरी के गैंगस्टर रिषभ बेनिपाल उर्फ नाणू के लिंक में हैं। फायरिंग के समय गैंगस्टर नाणू को 3 गोलियां लगी थीं जिसे कल उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। फिलहाल A कैटेगरी के गैंगस्टर नानू को लुधियाना सैंटरल जेल ने रखने से मना कर दिया है। वहीं जिला पुलिस ने गैंगस्टर को नाभा जेल पहुंचाया।

जब दुकान में बैठे प्रिंकल पर फायरिंग की तो उस समय गैंगस्टर रिषभ और उसके साथी को गोलियां लगी थी। इस दौरान प्रिंकल की महिला मित्र नवजीत कौर भी गोलियां लगीं थी। गैंगस्टर नाणू ने पूछताछ दौरान खुलासा किया कि प्रिंकल उसकी मां को बुरा-भला बोलता था और उसकी एक वीडियो भी वायरल हुई जिसमें वह गाली-गलौज करता नजर आ रहा है। प्रिंकल सिक्योरिटी लेने के चक्कर में था। नाणू ने कहा कि फायरिंग के समय प्रिंकल की महिला मित्र के बचाव पूरी कोशिश की है, महिला मित्र को जो गोली लगी है वह प्रिंकल की पिस्तौल से लगी है जिसकी आप जांच भी कर सकते हो। नाणू ने बताया कि प्रिंकल का अपनी पत्नी के साथ भी झगड़ा चल रहा है। उसकी पत्नी भी अलग से रह रही है। 

गैंगस्टर नाणू ने कहा कि  उसका प्रिंकल के साथ कोई लेन-देन नहीं है, कोई रंजिश नहीं है, न ही उसने वारदात को अंजाम देने के लिए किसी से पैसे लिए हैं।  अगर कोई उसकी मां को गालियां देगा तो वह कैसा बर्दाश्त करेगा। उसने उसकी मां को गालियां दी तो उसने उक्त घटना को अंजाम दिया। गैंगस्टर नाणू ने कहा कि भारत माता नजर नहीं आती फिर भी जवान बार्डर पर उसकी रक्षा के लिए खड़े हैं, उसकी मां ने तो उसने जन्म दिया है फिर कोई उसकी मां को गालियां दें तो वह कैसे सुन सकता है। 

उक्त मामले और खुलासा करते हुआ कहा कि वारदात को अंजाम देने के लिए पहले युवकों द्वारा रैकी की गई। उसके बाद मौका देखते ही फायरिंग कर दी। बता दें कि फायरिंग मामले की वीडियो भी सामने आ चुकी है जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया है। हमलावरों ने ब्राउन रोड पर एक होटल में घटना को अंजाम देने से 2 दिन पहले ही कमरा लिया था वह भी दुकान के नजदीक ताकि वह प्रिंकल पर नजर रख सकें। वारदात को अंजाम देने से पहले ही हमलावरों ने कमरा खाली कर दिया था। गैंगस्टर नानू के खिलाफ पहले ही अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं। 

बता दें कि लुधियाना में 8 नवंबर को सी.एम.सी. चौक के पास जूता कारोबारी प्रिंकल पर गोलियां बरसाईं गई थीं। 4-5 हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया था। यह सारी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई थी। बाजार में अफरा-तफरी मच गई षी इस दौरान गोली प्रिंकल की टोपी को छू कर निकल गई जिसके चलते प्रिंकल का बचाव हो गया लेकिन इस घटना दौरान प्रिंकल की महिला मित्र को गोली लगी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *