पंजाब 18 दिसंबर 2024 : शंभू बॉर्डर पर MSP की लीगल गारंटी सहित 13 मांगों को लेकर चल रहे संघर्ष के दौरान सल्फास निगलने वाले किसान की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार उन्होंने पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में आज सुबह दम तोड़ दिया। मृतक किसान की पहचान खन्ना के गांव रतनहेड़ी के रहने वाले रणजोध सिंह के रूप में हुई है। किसान की मौत के बाद माहौल गर्मा गया है और लोगों में रोष पाया जा रहा है।
आपको बता दें कि किसानों के दिल्ली कूच के प्रयार के दौरान 14 दिसंबर को रणजोध सिंह ने शंभू बॉर्डर पर सल्फास निगल लिया। इसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था पर आज सुबह उनकी मौत हो गई। वहीं इसके बाद किसानों का कहना है कि किसानों की केंद्र द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही, जिससे आहत होकर रणजोध सिंह ने ये कदम उठाया है। बताया जा कहा है कि वह काफी समय से किसान आंदोलन से जुड़ा हुआ था।