पंजाब 18 दिसंबर 2024 : लुधियाना से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां के बड़े अस्पताल में आयकर विभाग की रेड से हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार SOFAT अस्पताल में आयकर विभाग द्वारा छापा मारा गया है। पता चला है कि अस्पताल द्वारा टैक्स भरने में घोटाला किया जा रहा है, जिसको लेकर विभाग द्वारा आज रेड की गई है। सूत्रों मुताबिक अस्पताल से बड़ी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ है। फिलहाल विभाग द्वारा सारा टैक्स रिकार्ड खंगाला जा रहा है। खबर लिखें जाने तक जांच जारी है।