• Sun. Dec 22nd, 2024

हरियाणा के इस जिले में पहुंचेगी मेट्रो, 21 जगह बनेंगे स्टेशन

हरियाणा 17 दिसंबर 2024 : राजधानी दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में हरियाणा तक मेट्रो विस्तार को हरी झंडी मिलने के बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में रिठाला- नरेला- नाथूपुर (कुंडली) कॉरिडोर को मंजूरी प्रदान की है। धीरे-धीरे हरियाणा की तरफ चलने वाली मेट्रो के विस्तार से सोनीपत से दिल्ली- NCR में रोजाना आवागमन करने वाले यात्रियों ने प्रसन्नता जताई है। 
 
जब से मेट्रो सेवा शुरू हुई है, तब से लोगों के लिए दिल्ली और गुरुग्राम में आवाजाही करना आसान हो गया है. लोग ट्रैफिक की भीड़- भाड़ से बचते हुए मेट्रो से सफर कर एक जगह से दूसरी जगह पर न केवल आसानी से पहुंच रहे हैं, बल्कि कम समय में इस दूरी को तय कर रहे हैं।

इस नए रूट पर कुल 21 एलिवेटेड स्टेशन बनेंगे इस रूट के तैयार होने से UP के गाजियाबाद में शहीद स्थल न्यू बस अड्डा स्टेशन से दिल्ली और हरियाणा के नाथूपुर तक जाने वालों को काफी फायदा मिलेगा। यहां मेट्रो लाइन शहीद स्थल (नया बस अड्डा)- रिठाला (रेड लाइन) का विस्तार होगा। रेड लाइन के स्टेशनों को बढ़ाने पर नरेला बवाना, रोहिणी के कुछ हिस्सों की कनेक्टिविटी में जबरदस्त सुधार देखने को मिलेगा।


 केंद्र सरकार द्वारा इस मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान करने के बाद इस रूट को 4 साल में तैयार करने का लक्ष्य रखा है। इस प्रोजेक्ट पर 6,230 करोड़ रुपए अनुमानित लागत राशि खर्च होने का अनुमान जताया गया है। इस समय हरियाणा के गुरुग्राम, बल्लभगढ़ और बहादुरगढ़ तक मेट्रो संचालित हो रही है। ऐसे में एक और रूट पर मेट्रो विस्तार से लोग खुश दिखाई दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *