चंडीगढ़ 17 दिसंबर 2024 : विश्वविद्यालयों में अनुबंध आधार पर सेवाएं दे रहे सहायक प्राध्यापकों (असिस्टैंट प्रोफैसर) की सेवानिवृत्ति आयु तक नौकरी सुरक्षित की जाएगी। इसके लिए नए साल में विधानसभा मेंबिल लाया जाएगा। किसी सहायक प्राध्यापक को नहीं हटाया जाएगा।मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोमवार को पंचकूला में हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रैक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है। पंचकूला में माता मनसा देवी गोशाला में स्वर्गीय रतनलाल कटारिया के 73वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित खतदान शिविर में मुख्यमंत्री ने कहा कि नए साल में सभी असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी को सुरक्षित कर देंगे। विश्वविद्यालयों में अनुबंध आधार पर सेवाएं दे रहे सहायक प्राध्यापकों (असिस्टेंट प्रोफेसर) की सेवानिवृत्ति आयु तक नौकरी सुरक्षित की जाएगी। इसके लिए नए साल में विधानसभा में बिल लाया जाएगा। किसी सहायक प्राध्यापक को नहीं हटाया जाएगा। हुकटा के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक ने बताया कि विश्वविद्यालयों से संबंधित महाविद्यालयों में कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरर व विद्यालयों के गैस्ट टीचर को मौजूदा सरकार सेवा सुरक्षा पहले ही दे चुकी है। केवल विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टैंट प्रोफैसर ही इस सेवा सुरक्षा से वंचित हैं। मुख्यमंत्री से मिलकर हमारी उम्मीदें बढ़ी है कि प्रदेश सरकार हमें भी जल्द ही सेवा सुरक्षा का नायब तोहफा जल्द देगी।