जम्मू कश्मीर 17 दिसंबर 2024 : मशहूर पंजाबी गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) कश्मीर की वादियों में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके फैंस में काफी उत्साह देखने को मिला। बता दें कि Diljit Dosanjh रविवार को चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के बाद सीधा कश्मीर पहुंचे। जानकारी मिली है कि Diljit Dosanjh अगले 2 दिन तक कश्मीर की वादियों में रहने वालें हैं और उनके कश्मीर का टूर भी काफी चर्चा में है।
Diljit Dosanjh कश्मीर की खूबरसूरत वादियों को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो व तस्वीरें भी सांझा की हैं। वीडियो पोस्ट कर Diljit Dosanjh ने लिखा, ” ‘हेवन ऑन अर्थ’। इस दौरान Diljit Dosanjh ने कड़कड़ाती ठंड में Dal Lake पर “कश्मीरी कावा” का मजा लेते हुए भी नजर आए