लुधियाना 17 दिसंबर 2024 : ए.डी.सी.पी. रैंक के अधिकारी को रिश्वत देकर वीडियों बनाकर फंसाने और ब्लैकमेल करने की कोशिश करने वाले आरोपी अकाश गुप्ता और उसके पिता विजय गुप्ता के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर-8 में केस दर्ज किया गया है। यह केस एडीसीपी के नयाब रिडर की शिकायत पर दर्ज हुआ है। उसने शिकायत में बताया है कि उक्त आरोपी आकाश गुप्ता ऑफिस आया और एडीसीपी (स्पैशल ब्रांच) को रिश्वत देने की बात करने लगा। जिसके बाद एडीसीपी ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ की कि रिश्वत किसने मांगी है।
इस पर उसने बताया कि उसे किसी ने रिश्वत देने के लिए नहीं कहा है। जब उसका मोबाइल चैक किया गया तो पता चला कि आरोपी मोबाइल में वीडियो बनाना चाहता था। इसमें उसका पिता विजय गुप्ता भी शामिल था। दोनों ने प्लान बनाया था कि जानबुझ कर रिश्वत देकर वह अधिकारी को ब्लैकमेल करेगा। इस पर पुलिस ने आरोपी से एक लाख रुपए और मोबाइल बरामद कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूछताछ की जा रही है।