पंजाब 17 दिसंबर 2024 : लोग अक्सर ढाबों-होटलों में खाना खाने जाते हैं, ताकि उन्हें भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ देर का ब्रेक मिल सके। लेकिन इस बीच कई बार लोगों का स्वाद भी खराब हो जाता है, जब उनके खाने में कुछ बाहरी चीज निकल आती है। पिछले कुछ समय से खाने-पीने की चीजों में कई तरह की चीजें जैसे सूंडियां, शाकाहारी भोजन में मांस आदि मिलने की खबर सामने आती रहती हैं।
ऐसा ही एक मामला पटियाला से सामने आया है। जहां मशहूर प्रभु जी दिल्ली पहाड़गंज की दुकान पर उस वक्त हंगामा मच गया जब एक शख्स अपने परिवार के साथ वहां छोले-भटूरे खाने आया था। जब उसने सब्जी मांगी तो उसमें से एक हरी डंडी जैसी चीज निकली, जिसे करीब से देखने पर पता चला कि वह कनखजूरा है।
इसके बाद हद तो तब हो गई जब उक्त व्यक्ति ने दुकानदार को फोन किया तो उसने कहा कि जी यह कनखजूरा नहीं, पालक का डंडी है। यह सुनकर ग्राहक ने कहा कि अगर यह पालक का डंडी है तो इसे खाकर दिखाओ। इसके बाद दुकान में खूब हंगामा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।