• Sun. Dec 22nd, 2024

पंजाब में सेना की टीम पहुंची, चप्पा-चप्पा हो रहा खंगाल

पंजाब 17 दिसंबर 2024 : अमृतसर के थाना इस्लामाबाद में धमाके के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। इसके बाद सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए है।  जानकारी के अनुसार सेना द्वारा थाने की घेराबंदी की गई है। फिलहाल पुलिस धमाके होने से इंकार कर नहीं कर रही है, पर इसके बावजूद सेना द्वारा चप्पे-चप्पे पर तलाशी ली जा रही है, जिस कारण इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

क्या है मामला 
अमृतसर के थाना इस्लामाबाद में रात 3:15 पर एक जोरदार ब्लास्ट हुआ। इसके बाद पुलिस ने थाने के गेट बंद कर लिए और मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों वह फॉरेंसिक की टीम ने जांच शुरू की। वहीं दूसरी ओर खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पसिया के करीबी गैंगस्टर जीवन फौजी ने अपने नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर व ऑडियो रिलीज कर इस पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी ली है, जिसमें जीवन फौजी जिम्मेदारी लेते हुए बोल रहा है कि जिस तरह पंजाब पुलिस लोगों पर नाजायज पर्चे कर उन्हें जेल में धकेल रही है,उसी का बदला लिया जा रहा है। इसमें यह भी कह रहा है कि अभी तो यह ट्रेलर है पूरी फिल्म अभी बाकी है।

NIA ने पहले ही पंजाब पुलिस को किया था अलर्ट 
नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी एनआईए ए पहले ही पंजाब पुलिस को अलर्ट कर चुकी है जिसमें एनआईए द्वारा भेजी गई एक रिपोर्ट में साफ किया गया है कि पंजाब में पुलिस थानों पर आतंकी हमले की साजिश हो रही है और पुलिस को तर्क रहने की जरूरत है रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खालिस्तानी आतंकी 1984 में इस्तेमाल किए गए डैड ड्रॉप मॉडल की तर्ज पर हमला करेंगे जिसे लेकर केंद्र की सुरक्षा जनसंख्या पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है और पंजाब पुलिस को भी अलर्ट रहने की चेतावनी दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *