हरियाणा 16 दिसंबर 2024 : हरियाणा के युवाओं को सरकार नौकरी करने का सुनहरा मौका है। दरअसल, हरियाणा लोक सेवा आयोग ने उच्चतम शिक्षा विभाग में ग्रुप-B लेक्चरर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी की है। इन पदों पर अप्लाई 7 नवंबर से शुरू हो गए हैं और अंतिम तिथि 27 नवंबर 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार ग्रुप-B लेक्चरर भर्ती में आवेदन करने के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
योग्यता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों ने हिन्दी या संस्कृत की कक्षा 10वीं तक बतौर विषय पढ़ाई की हो। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से 42 वर्ष तक होनी चाहिए।
सैलरी
9300-34800+5400 GP (F.P.L)
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा, इंटरव्यू
आवेदन शुल्क
समान्य वर्ग, एक्स सर्विसमैन, क्रीमी लेयर बैकवर्ड क्लास और अन्य राज्यों के पुरुष अभ्यर्थियों को 1000 रुपये फीस अदा करनी होगी। वहीं, महिलाओं अभ्यर्थियों को 250 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।