हरियाणा 16 दिसंबर 2024 : अपनी मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन आज भी जारी है। 2 दिन पहले किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया था। किसानों ने ऐलान करते हुए कहा था कि 16 दिसंबर यानि आज पंजाब को छोड़कर देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे। यह मार्च सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निकाला जा रहा है। ट्रैक्टर मार्च का असर हरियाणा में देखने को मिल रहा है। दूसरी ओर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 21वें दिन भी जारी है। उनका वजन काफी कम हो गया है, उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक किसानों की मांग पर कोई आदेश नहीं आया है।
हरियाणा में ट्रैक्टर मार्च का कितना असर—-
पानीपत में किसान और पुलिस के जवान हुए एकजुट
पानीपत : पानीपत के इसराना उपमंडल में आज किसान ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। किसान एमएसपी की मांग को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। इसराना के डाहर टोल प्लाजा पर किसान और पुलिस के जवान एकजुट हुए। पुलिस के जवान सिर पर हेलमेट और हाथों में डंडे लेकर तैनात है। भारतीय किसान यूनियन नौजवान सभा के अध्यक्ष मनोज जागलान के नेतृत्व में ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है। मनोज जागलान बोले कि जगजीत सिंह ढाल बल्ले किसानों के लिए अपना जीवन दांव पर लगाया।