पंजाब 16 दिसंबर 2024 : पंजाब को एक बार फिर1984 की तरह दहलाने की साजिश रचने की एक हैरान कर देने वाली रिपोर्ट सामने आई है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने एक बेहद ही हैरान कर देने वाली रिपोर्ट पेश की है। ये रिपोर्ट NIA ने पंजाब पुलिस के साथ सांझा की है, इसमें पंजाब में बड़े आतंकी हमले की साजिश का दावा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब में आतंकी हमलों की साजिश में पुलिस थानों को निशाना बनाया जा रहा है।
आपको बता दें पंजाब में अब तक करीब 5 पुलिस थानों पर ग्रेनेड और IED हमले हो चुके हैं, जिसके बाद से ही NIA ने पंजाब पर नजर रखी थी। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि खालिस्तानी आतंकी 1984 में इस्तेमाल किए गए डेड ड्रॉप मॉडल की तर्ज पर हमले कर रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां अब अलर्ट पर हैं।
जानें क्या है डेड ड्रॉप मॉडल
आपको बतां दे कि, डेड ड्रॉप मॉडल एक तरह से टारगेट किलिंग होता है। इसमें टारगेट किसी बिल्डिंग या फिर किसी संस्थान को बनाया जाता है। आरोपी अपने टारगेट को चुनने के बाद वारदात को अंजाम देते हैं। इस ड्रॉप मॉडल को विदेश से चलाया जाता है। यही नहीं इस टारगेट के लिए लोकल एरिया के व्यक्ति को ही चुना जाता है, क्योंकि उसे सभी रास्तों का पता हो और वह संगठन के साथ जुड़ने को तैयार हो।
NIA ने ये भी दावा किया है कि, खालिस्तान टाइगर फोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और अन्य आतंकी संगठन चाइनीज डिवाइसों का ही इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि कुछ संदिग्ध चीजें मिली हैं जोकि चाइनीज हैं। बरामद किए गए सामान आतंकी उपकरण बनाने और AI के जरिए धमाके करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। इन उपकरण का इस्तेमाल देशों की सेनाओं द्वारा किया गया है। इस पर NIA का मानना है कि आतंकी पाकिस्तान की ISI के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि पंजाब को दहला सके।
आपको बता दें कि, अमृतसर में मजीठा में थाने के अंदर 5 दिसंबर को धमाका हुआ था। बहुत ही जबरदस्त धमाका था कि थाने की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। इस दौरान थाने के अंदर हैंड ग्रेनेड फेंका गया था, जिसकी जिम्मेदारी फेसबुक पोस्ट शेयर कर आतंकी हैप्पी पासिया, गोपी नवांशहरिया और जीवन फौजी द्वारा ली गई थी। 28 नवंबर को अमृतसर पुलिस की पुरानी चौकी गुरबख्श नगर में ब्लास्ट हुआ था। उक्त हमला भी हैंड ग्रेनेड से करवाया गया था। इसकी जिम्मेदारी भी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए ली गई थी। अमृतसर में 23-24 नवंबर की रात को अजनाला थाने के बाहर IED भी प्लांट किया गया था, जो तकनीकी खराबी के कारण फटा नहीं। ये IED भी आतंकी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया ने रखवाया था। पूरी घटना भी CCTV में कैद हो गई थी, जिसमें बाइक पर आए 2 युवक थाने के एक साइड पर IED रखते नजर आए थे।