जालंधर 16 दिसंबर 2024: शहर में चोरों व लुटेरों का आतंक जारी है। चोर व लुटेरे शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। जालंधर स्थित गदईपुर मार्केट से भी ऐसा मामला सामने आया है जहां चोर गदईपुर मार्केट से एक एक्टिवा चोरी कर ले जाता है जिसकी सारी हरकत सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई है।
वहीं पीड़ित ने कहा कि उसने यह एक्टिवा बड़ी मेहनत से खरीदी थी, चोर पलों में चोरी करके ले गया। पीड़ित ने कहा है कि अगर कोई भी इसका शख्स को देखता है तो कृपया उनसे संपर्क करे। आरोपी शख्स की पहचान वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।
