लुधियाना 14 दिसंबर 2024 : महानगर में चोरों ने आतंक मचाया हुआ है, आए दिन बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच चोरों द्वारा एक मोबाइल शॉप को निशाना बनाने की खबर मिली है, जिसकी सीसीटीवी भी सामने आई है। जानकारी के अनुसार, सुभानी बिल्डिंग चौक पर स्थित मोबाइल शॉप को चोरों ने निशाना बनाया।
बताया जा रहा है कि, चोर दुकान की छत का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा और नकदी, विदेशी करंसी और 12 मोबाइल चोरी कर ले गया। जानकारी देते हुए दुकान मालिक सतिंदरपाल लवली ने बताया कि कलगीधर चौक पर उसकी लवली गैजेट नाम से दुकान है। खंभे से होते हुए चोर छत पर चढ़ गया। इसके बाद दुकान से करीब 5 हजार कैश, 20 हजार डॉलर और 12 मोबाइल चोरी कर लिए। सुबह जब दुकान पर आए तो कैश बॉक्स बिखरा पड़ा था। थाना डिविजन नंबर 2 की पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।