चंडीगढ़ 14 दिसंबर 2024 : कनाडा गए भारत के विद्यार्थियों के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है। दरअसल, ज्यादातर विद्यार्थी पंजाब से है, जो स्टडी वीजा पर और पक्के तौर पर वहां रहने के लिए पंजाब से गए हुए है।
जानकारी के अनुसार कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत सहित तमाम विदेशी छात्रों पर एक्शन की तैयारी में है, जिससे छात्र दहशत में आ गए है। एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा में पढ़ रहे भारतीय छात्रों ने बताया है कि उन्हें ईमेल मिले हैं, जिनमें उनसे स्टडी परमिट, वीजा और शैक्षिक रिकॉर्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज फिर से जमा करने को कहा गया है, जिसमें अंक और उपस्थिति शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार, सबसे ज्यादा संख्या में भारतीय Students कनाडा में हैं, ऐसे में ईमेल की अचानक बाढ़ ने छात्रों को अपने भविष्य के बारे में अनिश्चित बना दिया है।
बता दें कि पिछले हफ़्ते, पंजाब के छात्रों के बीच इस तरह के ईमेल में इसी तरह की वृद्धि देखी गई। कुछ को तो अपने क्रेडेंशियल सत्यापित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से IRCC कार्यालयों में जाने के लिए भी कहा गया। साथ ही कहा जा रहा है कि यदि Students समय पर इन अनुरोधों का अनुपालन नहीं करते हैं, तो इससे वीज़ा रद्द हो सकता है या भविष्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।