• Fri. Dec 5th, 2025

दिलजीत दोसांझ ने की CM मान से मुलाकात, हुआ भव्य स्वागत

चंडीगढ़ 14 दिसंबर 2024 : मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) और उनके परिवार से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें  CM Mann ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

CM Mann ने ट्वीट (X) पर तस्वीरें सांझा कीं और लिखा, ”पंजाबी भाषा और गायकन को सरहदों से ऊपर उठाने वाले छोटे भाई दिलजीत दोसांझ से मिलकर बहुत खुशी और राहत मिली। भगवान पंजाब, पंजाबियत और पंजाबियों के नुमाइंदों और चौकीदारों को हमेशा उन्नति और खुशहाली में रखें। उन्होंने यह भी लिखा, ‘पंजाबी आ गए ओए, छा गए ओए!’

आपको बता दें कि, चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित प्रदर्शनी ग्राउंड में आज पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ का कनसर्ट आयोजित होने जा रहा है। इस कनसर्ट से पहले काफी विवाद खड़े हुए। मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट भी पहुंचा, फिलहाल इसकी अनुमति मिल गई है। इसकी के चलते Diljit Dosanjh आज चंडीगढ़ में रौनकें लगाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *