• Thu. Dec 12th, 2024

सांसद कुमारी शैलजा ने सिरसा रेल सुविधाओं के लिए लिखा पत्र

चंडीगढ़ 12 दिसंबर 2024 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा ने सिरसा में रेल सुविधाओं को लेकर रेलमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि नई दिल्ली से सिरसा वाया महम-रोहतक-हांसी-हिसार व सिरसा तक नई इंटरसिटी गाड़ी चलाई जाए। साथ ही भिवानी और हिसार तक आने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनों का विस्तार सिरसा तक किया जाए।

कुमारी शैलजा ने पत्र में लिखा है कि उनके संसदीय क्षेत्र सिरसा के लोगों ने कुछ ट्रेनों को सिरसा तक संचालित किए जाने की मांग की है जिन्हें वे उनके संज्ञान में लाना चाहती है। उन्होंने पत्र में कहा है कि नई दिल्ली से सिरसा वाया महम रोहतक हांसी हिसार व सिरसा तक नई इंटरसिटी गाड़ी को चलवाया जाए, 14891/14892 गाड़ी जो की जोधपुर से हिसार तक आती है उसे सिरसा तक आसानी से बढ़ाया जा सकता है, गाड़ी संख्या नंबर 14117 व 14 118 कालिंदी एक्सप्रेस जो की प्रयागराज से चलकर भिवानी तक आती है उसे सिरसा के लिए आसानी से बढ़ाया जा सकता है, जिससे सिरसावासियों को भी सीधे प्रयागराज जाने का मौका मिल सकेगा अत: इस गाड़ी को सिरसा तक बढ़ाया जाए।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि सिरसा में वर्तमान में दो ही प्लेटफार्म है, जो सेकंड प्लेटफार्म है उसके साथ जो दीवार बनी हुई है उसे दीवार को हटाकर अगर उसके साथ एक नई लाइन को बना दें तो उस प्लेटफार्म को दो व तीन प्लेटफॉर्म के लिए भी उस का प्रयोग किया जा सकता है। प्लेटफार्म नंबर एक को कम से कम 100 मीटर बठिंडा साइड में बढ़ाया जाए ताकि लंबी रेल गाडिय़ां रुक सके। गौरतलब हैं कि बीकानेर मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता संदीप नेहरा ने इन रेल सुविधाओं को लेकर सांसद कुमारी शैलजा को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि इस बारे में रेलमंत्री से बातचीत की रेल सुविधाओं को बढ़ाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *