पंजाब 12 दिसंबर 2024 : ग्लोबल स्टार दिलजीत दोसांझ अपने कॉन्सर्ट दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024 को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच उनके चंडीगढ़ शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। चंडीगढ़ में होने वाले उसने शो को लेकर चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन शिप्रा बंसल ने पंडितराव धरेनवर द्वारा द्वारा दायर प्रतिवेदन के आधार पर प्रबंधकों और सिंगर दिलजीत दोसांझ को पटियाला पैग, 5 तारा ठेके और केस गाने तोड़-मरोड़ कर भी न गाने को लेकर एडवाइजरी जारी की है।
दिलजीत के शो को लेकर एडवाइजरी जारी
सी.सी.पी.सी.आर. ने साफ किया है कि गाने बच्चों पर असर डालते हैं। एडवाइजरी में बच्चों को स्टेज पर न बुलाने का जिक्र किया गया है। कहा गया है कि पीक साउंड प्रेशर लैवल 120db से ऊपर है जो बच्चों के लिए हानिकारक है। इसके साथ ही कहा गया है कि शो के दौरान 25 साल से कम उम्र के युवाओं को शराब न दी जाए।
आपको बता दें कि इससे पहले चंडीगढ़ के समाजशास्त्र के सहायक प्रोफेसर पंडितराव ने सिंगर दिलजीत दोसांझ के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। इस पर तेलंगाना सरकार ने भी बच्चों को स्टेज पर न बुलाने, शराब और नशे को प्रोत्साहित करने वाले गाने न गाने को लेकर नोटिस जारी किया गया था।