• Thu. Dec 12th, 2024

किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों ने दी पुष्टि

पंजाब 12 दिसंबर 2024 : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 17वें दिन भी जारी रहा। उनकी स्थिति और भी चिंताजनक हो गई है। डॉक्टरों ने उसके दिल की धड़कन, ब्लड प्रेशर, नब्ज आदि की निगरानी की जांच करने के साथ-साथ 12 किलो वजन कम होने की पुष्टि भी की है। डॉक्टरों ने कहा कि डल्लेवाल को किडनी फेलियर, हार्ट अटैक या लीवर खराब होने का डर है।

किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में देश के लोग 12 दिसंबर को अपने घरों में शाम का खाना न बनाएं. उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को सभी देशवासियों को अपने-अपने गांवों में केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंकना चाहिए, क्योंकि कोई भी राजनीतिक दल किसानों के मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है।

किसान नेताओं ने कहा है कि बुधवार को देशभर के सभी धार्मिक स्थानों के जगजीत सिंह डल्लेवाल के ठीक होने, मोर्चों की मजबूती और घायल किसानों की सलामती के लिए सभी धार्मिक स्थलों पर प्रार्थना की गई। उन्होंने दावा किया है कि 13 तारीख को एक बड़ा जत्था मोर्चे पर पहुंचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *