• Thu. Dec 12th, 2024

एडवोकेट के घर 15 मिनट में वारदात, CCTV में कैद

जालंधर 12 दिसंबर 2024 : जिले में आए दिन बड़ी वारदातें देखने के मिल रही है। ऐसा ही एक मामला थाना अंतर्गत आते मीठापुर रोड के पास से सामने आई है, जहां चंद मिनटों में वारदात को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मीठापुर रोड के पास बाम्बे नगर में चोरों ने एक वकील के घर को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि 3 चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और ताले-तोड़ कर सोने की गहने व नकदी चोरी करके फरार हो गए।  

पूरी घटना को अजांम सिर्फ 15 मिनट में दिया गया है। जानकारी के मुताबिक चोरी के बाद तीनों चोर भागते हुए गली में लगी हुए CCTV में कैद हो गए, लेकिन तीनों के चेरहे कपड़े से ढके हुए थे, जिस कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई। पीड़ित हरमिंदर जीत सिंह निवासी बाम्बेनगर ने घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। 

शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि वह एक सरकारी वकील है और कुछ दिन पहले अपने परिवार के साथ देहरादून में रिश्तेदार के घर शादी में गया था। इसी के चलते जब वह सोमवार की देर शाम घर पर  पहुंचे तो उनके घर ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा हुआ था। सीसीटीवी में सामने आया है कि 2 चोर साथ वाले घर की छत के रास्ते से उनके घर में दाखिल हुए और एक चोर बाहर रेकी कर रहा था। उनके मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी और आगे वाली नंबर टूटी हुई थी। थाना नंबर 7 की पुलिस ने इस संबंधी मामला दर्ज कर लिया है। CCTV के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *