हरियाणा 11 दिसंबर 2024 हरियाणा में नशा तस्करों पर NIA ने छापेमारी की है। एनआईए ने आज सुबह 5 बजे से लेकर करीब सुबह 10 बजे तक रेड की। यह रेड हरियाणा के पंजाब के साथ लगते डबवाली के इलाकों में भी छापेमारी की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ये रेड गैंगस्टर और आतंकियों के कनेक्शन को लेकर की गई है। मानसा में एनआईए की ओर से शहर में विशाल सिंह (पटियाला जेल में बंद) और मेहशी बॉक्सर (पूर्व खिलाड़ी) के लिंक आतंकी अर्श डल्ला और नशा तस्करों से होने का शक है।
बठिंडा में एनआईए ने संदीप सिंह ढिल्लों निवासी गांव कोठा गुरु, बॉबी निवासी मोड मंडी और एक अन्य के घर पर छापेमारी की गई। मलोट रोड बाइपास पर अमनदीप नाम के व्यक्ति के घर पर ये रेड की गई थी। अमनदीप नाभा जेल में बंद है।