• Fri. Dec 5th, 2025

शराब के शौकीनों को बड़ा झटका, अब महंगी होगी शराब

पंजाब 11 दिसंबर 2024 : शराब के शौकिनों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब में शराब महंगी हो सकती है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पंजाब सरकार ने नई आबकारी नीति का ड्राफ्ट तैयार करना शुरू कर दिया है। इसमें सरकार द्वारा विदेशी व देसी शराब की कीमतों में  5 से 10 फीसदी तक बढ़ोतरी की जा सकती है। वहीं लाइसेंस फीस भी बढ़ाई जा सकती है। 

आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने अभी तक शराब की कीमतें नहीं बढ़ाई थी। यहां तक की पिछली बार शराब सस्ती की गई थी। पंजाब सरकार द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 10,350 करोड़ रुपये का राजस्व इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा था, जिसे अभी तक  80 फीसदी पूरा कर लिया गया है। पंजाब सरकार राज्य की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए 2025-26 में आबकारी नीति के जरिए राजस्व बढ़ाने पर विचार कर रही है। 

सलाहकारों ने राज्य की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की वित्त विभाग से पेशकश की है। वहीं इसके लिए पंजाब के शराब कारोबारियों से भी सुझाव मांगे गए हैं। शराब कारोबारियों के सुझावों पर चर्चा 24 दिसंबर को होगी। आपको बता दें कि पंजाब की मौजूदा आबकारी नीति 11 जून 2025 तक लागू रहेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *