• Thu. Dec 12th, 2024

ऑस्ट्रेलिया भेजने के झांसे में एजेंट ने ठगे लाखों

बरनाला 11 दिसंबर 2024 नकली एजेंटों द्वारा लोगों को ठगने के रोजाना नए-नए मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग ऐसे लोगों के झांसे में आ जाते हैं और लाखों रुपये लूटा बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला बरनाला जिले से आया, जहां गांव रूड़ेके कलां की IELTS पास एक लड़की को आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। जब एजेंट ने न तो लड़की का वीजा लगाया और न ही उसके पैसे लौटाए तो विरोध में लड़की और उसका पिता पानी की टंकी पर चढ़ गए।

पीड़ित लड़की जसप्रीत कौर ने बताया कि उसके गांव के नंबरदार जगतार सिंह ने वर्ष 2021 में आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर उससे 10 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद उसने 12 लाख रुपये और मांगे, लेकिन उसके पास और पैसे नहीं थे, इसलिए उसने अपने पैसे और सारे दस्तावेज वापस मांगे, लेकिन 3 साल बाद भी उसने अपने पैसे वापस नहीं लौटाए। लड़की ने आगे बताया कि इस संबंध में बरनाला के एसएसपी से भी शिकायत की थी और जांच के दौरान एजेंट के परिवार ने पैसे वापस करने के लिए एक साल का और समय मांगा, लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी उसने पैसे नहीं लौटाए।

इसी के चलते आज वे पेट्रोल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ने को मजबूर हुए हैं, ताकि उन्हें न्याय मिल सके। पीड़ित लड़की और उसके पिता ने कहा कि जब तक उनके पैसे वापस नहीं मिलेंगे, वे टंकी से नहीं उतरेंगे। इस घटना का पता चलते ही रुड़ेके कलां थाने के SHO शरीफ खान भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने टंकी पर बैठे पिता-पुत्री से बातचीत कर समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष को थाने बुलाया गया और मामले को सुलझाने का प्रयास किया। इसके बाद उन्होंने उक्त पिता-पुत्री को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए टंकी से नीचे उतरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *