पंजाब 11 दिसंबर 2024 : पंजाब के फगवाड़ा से संबंधित बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र सिंह (Dharmendra Singh)से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने एक्टर के खिलाफ समन जारी किया है। यह मामला उनकी रेस्टोरेंट फ्रैंचाइजी ‘गरम धरम ढाबा’ से जुड़ा हुआ है। इस मामले में धर्मेंद्र सिंह के साथ-साथ 2 अन्यों को भी समन जारी किया है।
यह कार्रवाई दिल्ली के कारोबारी सुशील कुमार की शिकायत पर की गई है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि ‘गरम धरम ढाबा’ की फ्रैंचाइजी में निवेश करने ने नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने समन जारी कर उन्हें फरवरी 2025 को तलब किया है।